Breaking News

संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने गृहमंत्री का पुतला किया दहन 

देहरादून। आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी के लिऐ तथा पीएम मोदी एवं भाजपाइयों द्वारा उनके बचाव तथा लीपापोती करने की कड़े शब्दों में निन्दा आज पार्टी ने गांधी पार्क के पास जिला कार्यालय से जलूस निकाला अमितशाह एवं मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा राजपुर रोड़ पर गगनभेदी नारों के बीच गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया ।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा है कि संघ परिवार की सोची समझी नीति का हिस्सा जिसकी जितनी निन्दा की जाये उतनी कम है वक्ताओं ने कहा है कि दलित ,अल्पसंख्यक तथा महिला विरोधी मानसिकता रखने वाले बीजेपी के नेतृत्व पहले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के हत्यारों का समर्थन करते रहे तथा गोडसे द्वारा उनकी नृशंस हत्या को जायज ठहराते रहे तथा बापू को निरन्तर गाली देते रहे तथा उनके दर्शन का लाभ अपने नीहित स्वार्थों के लिऐ करते रहे ,यही इन लोगों द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू के साथ भी किया अब संविधान निर्माता बाबासाहेब अम्बेडकर के साथ वही सबकुछ कर रहे है ,दरअसल अमितशाह और उनकी राजनैतिक बिरासत आजादी के आन्दोलन से अब तक वर्ण व्यवस्था के प्रबल हिमायती रहे हैं ,इसलिये उन्हें अम्बेडकर की राजनीति एवं उनका हमारे देश खासकर दलित ,पिछड़ों तथा समाज के दबे कुचले वर्ग के लिऐ उनके योगदान फूटीकौड़ी नहीं सुहाता इसलिये वे समय समय जहर उगलकर अपनी कुण्ठित मानसिकता का परिचय देते हैं ,वक्ताओं ने कहा अमितशाह की अम्बेडकर जी पर की गई टिप्पणी तथा पीएम मोदी की चुप्पी की जितनी निन्दा की जाये कम है ।वक्ताओं ने कहा है कि संविधान की शपथ लेकर कुर्सी पर बैठे ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए ।