देहरादून। सीटू के प्रान्तीय सचिव और डी ए वी कालेज के पूर्व छात्र सँघ अध्यक्ष लेखराज ने कहा सरकार गरीबों की झुग्गी झोपडि़याँ हटा रही हैं।लोगों के आशियाने उजड़ रहे हैं,गरमी के मौसम में जहाँ तापमान 43 डिग्री तक पँहुँच रहा है ऐसे में सर पर छत न हो तो मजलूम कहाँ जाएगा।
11 मार्च 2016 को एन जी टी ने आदेश जारी किया था इसके बाद के कब्जाधारी हटा दिए जाऐंगे,लेकिन सरकार 30 से 35 साल पुराने कब्जाधारियों को भी हटा रही है।रिस्पना और विन्दाल नदियों के किनारे पर बसे हुए ये लोग आजकल बेघर किए जा रहे हैं।इस सँबन्ध में सी टू ने 30 म ई को सचिवालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।
नगर अधिकारी गौरव कुमार जी से भी वार्ता हुई है।सरकार एक तरफ तो गरीबों को घर देने की बात कर रही है दूसरी तरफ गरीबों के आशियाने अवैधानिक रूप से उजाड़ रही है,कानूनी प्रक्रिया का पालन सरकार नहीं कर रही है।सीटू सरकार की इस नीति का पुरजोर विरोध करता है।जब तक सरकार अपनी इस प्रक्रिया को वापस नहीं लेती ।