रुद्रप्रयाग: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने उत्तराखण्ड की जनता से सहयोग की अपील की हैI पार्टी के पदाधिकारियों ने रूद्रप्रयाग मे 14,15व 16 जून को होने वाले सम्मेलन के लिए यह अपील की हैI
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने अपील में कहा है कि उत्तराखंड की मेहनतकश और संघर्ष शील महान जनता सदैव की तरह आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है. पार्टी का स्पष्ट मत है कि पार्टी के संचालन तथा कार्यक्रम आयोजन के लिए मेहनतकश आवाम, किसान, मजदूर, कर्मचारी, ब्यवसायी आम जनता के सहयोग से संसाधन जुटाना श्रेयस्कर है, बजाय पूंजीपति और कारपोरेट के दम पर संसाधन जुटाना आम जनता के हितों के साथ खिलवाड़ करना हैI
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का उत्तराखण्ड मे आजादी के आंदोलन से लेकर, पृथक राज्य आंदोलन मे सक्रिय योगदान रहा है, यहां के सामाजिक संघर्षों/ आंदोलनों मे पार्टी का जनता के साथ निकटता का संबन्ध रहा है. टिहरी रियासत मुक्ति आंदोलन, विश्व प्रसिद्ध चिपको मूवमेन्ट, उत्तरकाशी से काशीपुर, पंतनगर के ऐतिहासिक मजदूर आंदोलन मे पार्टी ने जनता के सहयोग से ही ऐतिहासिक कार्य कियेI
वर्तमान समय मे पार्टी अपना संगठनात्मक ढांचा सुदृढ करने , तथा जनता के मुद्दों को मुकाम तक पहुँचाने के लिए पार्टी का 10 वां राज्य सम्मेलन,राज्य के सूदूर वर्ती पर्वतीय क्षेत्र जनपद रूद्रप्रयाग के जागतोली, दशज्यूला मे 14,15 व 16 जून 2022 को आयोजित होगा,सम्मेलन स्थल का नाम कामरेड विजय नेगी नगर, तथा मंच कामरेड नन्दकिशोर मैठाणी की स्मृति को समर्पित होंगे. सम्मेलन मे प्रदेश भर से 120 प्रतिनिधि तथा विभिन्न संघर्षशील शक्तियों के साथी उपस्थित होंगेI
इस आयोजन हेतु संसाधनो की आपूर्ति हेतु पार्टी आप सभी से आर्थिक सहयोग की विनम्र अपील है. तथा सम्मेलन के खुले सत्र मे आप सभी की उपस्थिति / सुझाव प्रार्थनीय हैंI
आर्थिक सहयोग हेतु निम्न खाते मे आनलाइन / neft/rtgs द्वारा सहयोग राशि प्रदान करें. जिला मंत्री भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , खाता संख्या -076027836676, IFSC – SBIN0RRUTGB, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक विजयनगर अगस्तमुनिI
अपील करने वालों में सुधीर रौथाण, विजेन्द्र. जिला मंत्री CPI ब्रांच मंत्री, रवींद्र जग्गी समर भंडारी, संयोजक राज्य सचिव CPI हैं