Breaking News

तरसेम सिंह हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार 

उधम सिंह नगर। बहुचर्चित डेरा नानकमत्ता गुरुद्वारा के प्रमुख तरसेम सिंह हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह को पुलिस हिरासत से फरार होने पर मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया गया । मुख्य आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है जबकि मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं । डीजीपी दीपम सेठ ने पूरे मामले की जानकारी ली है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि डेरा प्रमुख हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को उधम सिंह नगर पुलिस की एक विशेष टीम ने पंजाब के तरण तारण जिले से गिरफ्तार कर लिया था ।बुधवार देर रात को पुलिस टीम उसे लेकर उधम सिंह नगर आ रही थी लेकिन काशीपुर क्षेत्र में पहुंचते ही टायर फटने के चलते कार पलट गई ।

इसी दौरान एक दरोगा का पिस्तौल छीन कर फरार हुए आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हुई ।गेहूं के खेत में छिपे मुख्य आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो मुख्य आरोपी पैरों में गोली लगने से घायल हो गया जबकि तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। एसएसपी ने बताया कि सभी को काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे कि बहुचर्चित हत्याकांड के एक आरोपी को एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने मार गिराया था दूसरा आरोपी तब से ही फरार चल रहा था।