साम्प्रदायिक वैमुनुष्यता बेतहाशा महंगाई ,बेरोजगारी के लिऐ भाजपा सीधे तौर पर जिम्मेदार
देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 17वां दो दिवसीय जिला सम्मेलन यहाँ कामरेड दाताराम उनियाल कालूमल धर्मशाला राजारोड़ में विशाल रैली के साथ शुरू हुआ ,रैली अपराह्न 1बजे देहरादून के दीनदयाल पार्क से रैली शुरु होकर ,तहसील चौक ,इनामउल्ला बिल्डिंग से होते हुऐ राजा रोड़ होता हुआ सम्मेलन स्थल पहुंचा जहाँ साथी इन्दु नौडियाल ने पार्टी झण्डा फहराया ।उपस्थित साथियों ने शहीदवेदी पर पुष्पान्जलि समर्पित किया ।
सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड शिवप्रसाद देवली ,इन्दु नौडियाल ,कमरूद्दीन ,माला गुरूंग तथा अनन्त आकाश के पांच सदस्यीय अध्यक्षमण्डल ने की ।सम्मेलन में शोक प्रस्ताव कामरेड ने रखा ।
सम्मेलन का उदघाट्न राज्यसचिव मण्डल सदस्य कामरेड सुरेंद्र सिंह सजवाण ने सफल सम्मेलन के लिऐ पार्टी को बधाई दी तथा उम्मीद जाहिर की कि यह सम्मेलन पार्टी के विकास में मील का पत्थर साबित होगा ।
सम्मेलन जनमुद्दों पर निर्णायक फैसला लेगी ।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुऐ पार्टी राज्यसचिव राजेन्द्र सिंह नेगी राज्य साम्प्रदायिक घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते इसके लिये सीधेतौर पर जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी एवं वामपंथी दलों द्वारा सरकार एवं पुलिस मुखिया के समक्ष रखा बावजूद उन्होंने उत्तरकाशी में कुछ तत्वों को अराजकता फैलाने का मौका दिया ।उन्होने राज्य में डबल इन्जन सरकार द्वारा अपनाई गयी नीतियों के खिलाफ व्यापक संघर्ष चलाने का आह्वान किया ।सम्मेलन में गत तीन बर्षों की पार्टी राजनैतिक ,सांगठनिक तथा कार्य रिपोर्ट पेश की जिस पर प्रतिनिधियों ने चर्चा की ।सम्मेलन में साम्प्रदायिकता के सवाल पर कामरेड इकराम ने प्रस्तुत किया समर्थन कामरेड अर्जुन रावत ने किया ।
सम्मेलन में प्रमुख साथियों में कामरेड लेखराज ,नितिन मलैठा ,विजय भट़ट ,एन एस पंवार ,कृष्ण गूनियाल,नूरैशा अंसारी ,अंजली पुरोहित अनुराधा ,गगन गर्ग ,रामसिंह भण्डारी ,दयाकृष्ण पाठक ,अर्जुन रावत ,अय्याज ,शैलेन्द्र ,सविशाम वेदी ,ब्रह्मानन्द ,मामचन्द ,पुरूषोत्तम बडोनी,बृन्दा मिश्रा ,रानी ,ममता राव ,भगवान सिंह चौहान ,इस्लाम,अमर बहादुर शाही राजेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया ।सम्मेलन में मिनट्स कमेटी के लिऐ विनोद कुमार ,एन एस पंवार शैलेन्द्र,एयाज,क्रेडिशियल कमेटी के लिऐ शम्भू ममगांई ,हिमान्शु चौहान ,पुरूषोत्तम बडोनी प्रेस के लिऐ अनन्त आकाश ,लेखराज ,एय्याज भोजन कमेटी के लिऐ भगवंत पयार ,गगन गर्ग रविन्द्र नौडियाल तथा गूरू प्रसाद को चूना गया ।