देहरादून : यू0के0मॉस्टर्स हैंडबॉल येल्लो टीम ने यू0के0मॉस्टर्स रेड टीम को मैत्री हैंडबॉल मैच में 12 -8 से पराजित कर ट्रॉफ़ी जीती!
सोसल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में मॉस्टर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन सोसाइटी ( MSFS) द्वारा महिलाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महिला हैंडबॉल मैत्री मैच का आयोजन किया किया मैच के चीफ गेस्ट विपिन बलूनी एम0डी0 सोसल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून ने मैच से पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राफ्त किया एवं साथ ही कहा कि इस प्रकार के खेलों से समाज के युवा खिलाड़ियों को एक संदेश जाता है!
की आज की युवा पीढ़ी भी अधिक से अधिक समय खेल के मैदानों में ही ब्यतीत करे जिससे कि वह फिट एवम दंतुरुस्त रह सके उन्होंने साथ ही कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे ब्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहता है!
मैच के प्रारम्भ से ही यू0के मॉस्टर्स येल्लो टीम ने अपनी विरोधी टीम पर दवाब बनाते हुवे एक के बाद एक हमले किये जिसका टीम को फायदा भी मिला मे 1st हाफ में रजनी ,दिव्या एवं दीपा के शानदार खेल की बदौलत टीम 4 -2 से आगे रही टीम ब्लू की ओर से कप्तान पिंकी ने अपने शानदार खेल के दम पर 2 गोल किये जबकि येलो टीम के लिए रजनी ने दो गोल, दिव्या ने दो गोल किये इस प्रकार 1st हाफ में यू0के0मॉस्टर्स येलो टीम 4-3 से आगे रही
मैच के सेकेण्ड हाफ में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया जिससे कि एक बार दोनों टीमो का स्कोर 5-5 हो गया जिसमें येल्लो टीम के लिए दिव्या ने एक गोल एवं ब्लू टीम के लिए पूनम ने एक तथा नमिता ने एक गोल किया
इसके बाद येलो टीम के खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल के साथ प्रदर्शन किया और लगातार तीन गोल (दीपा ने दो गोल ,रेनू यादव ने एक गोल) कर टीम की बढ़त 8-5 कर दी
इसके बाद टीम ब्लू ने भी अच्छे मूव बनाते हुवे तीन गोल ( पिंकी दो गोल,एवं लक्ष्मी ने एक गोल )कर टीम का स्कोर 8-8 कर दिया इसके बाद टीम येल्लो की गोल कीपर शाहीन नाज के बेहतरीन बचाव के कारण टीम ब्लू कोई भी गोल नही कर पाई जबकि टीम येल्लो ने मैच के अंतिम समय में लगातार 4 गोल (रजनी दो गोल, दीपा एक गोल एवं गायत्री ने एक गोल )कर मैच एवं ट्रॉफ़ी जीतने में कामयाब हुई
मैच रैफरी शिवम ,शोहन बिष्ठ रहे जबकि टेक्निकल ओफ्फिसियल की भूमिका अफ्शा जबी ने निभाई अंत में दोनों विजेता एवम उप विजेता टीमों को भारतीय एथेलेटिक्स फेडरेशन इंडिया के पूर्व कोच गुरुफुल सिंह द्वारा पुरुष्कार वितरित किये गए!
पुरुष्कार वितरण का संचालन ब्रजेश ने किया
इस अवसर पर देवभूमि एथलेटिक्स एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ललित जोशी, जिला फुटबॉल संघ देहरादून के सचिव उस्मान खान, अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट उर्मिला राणा ,रास्ट्रीयल मेडलिस्ट कमला जायसवाल,मोहसिन खान,तारेंद्र सिंह,सोसल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पंकज नोटियाल,संजय गुसाईं, मनोज,मो0 ताहिर,रैफरी चैयरमेन देहरादून सतीश कुलाश्री, जीवन सिंह,राजेन्द्र असवाल,वीरेन्द्र रतूडी एस0एन0 डोबरियाल,बी0एस0नेगी एस0पी0जोशी रेनू लिंगवाल,रवि रावत,अजय नैथानी,एवं आयोजन सचिव मोईन खान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे!
🏐 येल्लो टीम स्कोरर
रजनी 04
दिव्या 03
दीपा 03
गायत्री 01
रेनू 01
कुल गोल :: 12
🏐ब्लू टीम स्कोरर
पिकी 04
पूनम 02
नमिता 01
लक्ष्मी 01
कुल गोल 08
परिणाम
यू0के0मॉस्टर्स येलो 12-8 से विजय