Breaking News

सुरेश जोशी बोले कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेताओं की नीयत में खोट

देहरादून: प्रदेश में चुनाव प्रचार के चलते पार्टियों ने अपनी कमर कस ली हैI साथ ही पार्टियों द्वारा एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला भी शुरु हो गया हैI इसी बीच भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हरिद्वार दौरे पर निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि राहुल गांधी गंगा में कितनी भी डुबकी लगा लें, उनके द्वारा हिंदू और हिंदुत्व को लेकर किए गए पाप नहीं धुलने वाले। उनके नकली जनेऊधारी के असली रूप को उत्तराखंड की जनता पहचान चुकी है। जोशी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेताओं की नीयत में खोट है।

साथ ही जोशी ने यह भी कहा कि जो कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने को लेकर भाजपा पर सवाल उठा रही है, उसके नेता यह बताएं कि जब एनआरसी कानून का विषय आया तो कांग्रेस ने सदन के भीतर और बाहर इसका विरोध क्यों किया। जब पड़ोसी देशों के हिंदुओं समेत अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के पीड़ि‍त व्यक्तियों को देश में शरण देने की बात आई तो यही कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठियों को भी शरणार्थियों में शामिल करने के लिए आंदोलन कर रही थी।