Breaking News

‘द कश्मीर फाइल्स’ में जो दिखाया गया है उसे दबाने की कोशिश की गई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

देहरादून: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। हर कोई विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिल्म की टीम से मुलाकात की थी। वहीं आज हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में भी पीएम मोदी ने इस फिल्म की चर्चा करते हुए कहा कि, फिल्म में जो दिखाया गया है उसे दबाने की कोशिश की गई। इस फिल्म के जरिए सच को बाहर लाया गया है। मोदी ने बताया कि, सत्य को दबाने के लिए एक इकोसिस्टम काम करता है। सच को उजागर करने वाली इस तरह की फिल्में ज्यादा बननी चाहिए। 

इससे पहले विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पीएम का आभार जताते हुए लिखा था- “मैं अभिषेक अग्रवाल के प्रति आभारी हूं। आपने भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण सत्य को दिखाने की हिम्मत की और फिल्म को प्रोड्यूस किया। #TheKashmirFiles फिल्म USA में रिलीज हो रही है, इससे पीएम मोदी जी के विश्व स्तर पर नेतृत्व का पता चल रहा है।”