देहरादून: हिमालय बचाओ अभियान को लेकर सोमेश पंवार 1 अक्टूबर 2021 से संतोपंथ से पवित्र जल लेकर बद्रीनाथ धाम होते हुए साइकिल से अपनी यात्रा प्रांरम्भ की है। जो कि पवित्र चारों धामों-श्री बद्रीनाथ जी, श्री द्वारकाजी,श्री जगन्नाथ जी, श्री रामेश्वर जी एवं कन्याकुमारी तक यात्रा कर हिमालय बचाओ, नशामुक्त,स्वच्छ पर्यावरण,जल संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त देश हो यह उद्देश्य लेकर जनता में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहें हैं। साइकिल से यात्रा करने के उनके साहस को देखते हुए विभिन्न जगहों पर उनका बड़ी गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया जा रहा है। आज वह इसी क्रम में देहरादून पहुंचे देहरादून पहुंच कर उन्होंने कचहरी स्थिति शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करते हुए अपनी यात्रा को आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की वह मुजफ्फरनगर शहीद स्थल पर भी जाएंगे और रामपुर तिराहा गोली कांड में शहीद हुए शहीदों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर अपनी यात्रा के लिए आगे बढ़ेंगे। आज इस अवसर पर उत्तराखंड आन्दोलनकारी मंच ने फूलमाला पहना कर स्वागत एवं साल उड़ा कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक- मोहन खत्री,जगमोहन सिंह नेगी- प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड आन्दोलनकारी मंच, पूर्व विधायक राजकुमार, लाल चंद शर्मा -महानगर अध्यक्ष कांग्रेस,वीरेंद्र पोखरियाल-पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डी ए वी,अमित जैन- अध्यक्ष जनक्रांति विकास मोर्चा,नवनीत गुसाईं -अध्यक्ष उत्तराखंड रास्ट्रीय पार्टी,महिपाल शाह, विकास शर्मा,सुमन भंडारी,सुमित थापा, विनोद असवाल, हरजिंदर सिंह,जब्बर सिंह पावेल,अम्बुज शर्मा,विक्रम सिंह,प्रदीप कुकरेती जिला अध्यक्ष उत्तराखंड आन्दोलनकारी मंच,रामलाल खंडूरी,सुरेश नेगी जी आदि उपस्थित रहे।