ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर स्थित संस्कृत विभाग में सत्र 2024-25 के लिए विधिवत रूप से गठित संस्कृत परिषद् के तत्वावधान में आज एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत परिषद् के अध्यक्ष आयुष द्वारा वार्षिक गतिविधियों की संक्षिप्त प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात प्रतिभागी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
2 अप्रैल 2025 को आयोजित निबंध प्रतियोगिता में “भारतीय ज्ञान परंपरा एवं नयी शिक्षा नीति” विषय पर पवन ने प्रथम, निकिता ने द्वितीय और वंदना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4 अप्रैल को हुई पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में मानसी प्रथम, पवन द्वितीय और वंदना तृतीय रहीं।
श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंशिका अंथवाल और लताशा क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
वहीं श्रुत-लेख प्रतियोगिता में पवन ने प्रथम, वंदना ने द्वितीय और अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि एवं परिसर निदेशक प्रोफेसर एम.एस. रावत ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए संस्कृत भाषा के प्रयोग को दैनिक जीवन में बढ़ाने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यार्थियों से संस्कृत के मंत्रों व श्लोकों को कंठस्थ करने और आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रो. संगीता मिश्रा, प्रो. हेमलता मिश्रा, प्रो. कल्पना पंत, डॉ. अटल बिहारी त्रिपाठी एवं डॉ. किरन फर्त्याल विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन एवं संचालन संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. पूनम पाठक द्वारा किया गया। संस्कृत परिषद् के समस्त पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।