Breaking News

संयुक्त विपक्ष के 31 वार्ड उम्मीदवारों के समर्थन में पत्रकार वार्ता

एक रहेंगे ,मिलकर लड़ेगें

देहरादून।  संयुक्र्त विपक्षी राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों की देहरादून नगरनिगम के वार्डों में संयुक्त रूप से लड़ने के सन्दर्भ में आज देहरादून के प्रेस क्लब में एक संयुक्त प्रेस प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संकल्प लिया गया

हम साथ रहेंगे ,मिलकर लड़ेंगे नारे के साथ दिनांक 5 जनवरी 025 की संयुक्त बैठक के निर्णयानुसार नगर निगम के निम्नलिखित वार्डों पर संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है।

इन प्रमुख वार्डों में वार्ड नम्बर
(1) 5 प्रेंमा गढ़िया धोरणखास ,
(2)43 द्रोणपुरी इन्दु नौडियाल ,
(3)51 वाणीविहार भगवन्त सिंह पयाल (सीपीआईएम हंसिया ,हथौड़ा ,सितारा)
(4)दीप्ति बिष्ट डोभालवाला चौक 65 (केतली)निर्दलीय
(5)वार्ड नम्बर रिंकी नं 9 आर्यनगर,
(6)सीमादेवी 13 डी एल रोड़,
(7)सोनिया वार्ड 42 कांवली ,
(8)नरोत्तम देवी वार्ड नम्बर 46 अधोईवाला (उत्तर),
(9)शहजाद वार्ड 75 लोहिया नगर ,
(10)जेबा खान78 टर्नर रोड़
(11)विपुल पंचाल,
(12)82 दीपनगर (चुनाव चिन्ह केतली),
(13 )7 जाखन ,उषादेवी
वार्ड 8 सालावाला,मुकेश बंगवाल
11 विजय कालोनी, ,पारस राही
58 डिफेंस कालोनी, वरूण शर्मा
60 डाण्डा लखोंण्ड,रफीक अहमद 91चन्द्रबनी,नीमादेवी
73 विधाविहार (सुरेशकुमार ,
53 मातामन्दिर रोड यतेन्द्र खन्तवाल,
,95 नत्थनपुर (2),निशिथ मनराल
96नवादा,राजकुमार पाल
97 हर्रावाला अनिल कुमार
81 मीना रावत 37 मनोज शर्मा ,35 लक्ष्मी चन्द (यूकेडी कप ,प्लेट) सीटें शामिल हैं ।

हमारे मुख्य मुद्दे हैं :-
(1)देहरादून के चहुमुखी विकास के लिये संयुक्त रूप से प्रयास करना ।
(2)नगरनिगम क्षेत्र में सड़क ,निकासियों तथा जलभराव साफ,सफाई ,कूड़ा की समस्या का निस्तारण ।
(3)स्वच्छता एवं स्वास्थ्य,बिजली, पेयजल, सुविधाओं के लिये समुचित प्रयास करना ।
(4)नगरनिगम में पर्यावरणीय हितों के लिये सतत् प्रयास करना ।
(5)बस्तियों की सुरक्षा ,मालिकाना हक तथा रेहड़ी ,पटरी तथा फुटपाथ व्यवसासियों हितों के लिए सतत् संघर्ष करना ।
(6)नागरिकों की सुरक्षा के लिये अनुकूल वातावरण के लिये संघर्ष करना ।
(7)कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिऐ संघर्ष करना ।
(8)मजदूरों ,मध्यम वर्गीय हितों के लिये सतत् प्रयास करना ।
मजदूरों ,बिजली, भवन निर्माण में कार्यरत लोगों के लिये कार्ड बनाकर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना ।
(9)महिलाओं पर हो रही सभी प्रकार के उत्पीड़न को रोकना ।
(10)पुलिस व दलालों द्वारा जगह जगह की जा रही अवैध बसूली रोकना ।
(11)फुटपाथ व्यवसासियों के लिये वैन्डरजोन की व्यवस्था करना ,आवासहीन परिवारों के लिये आवास हेतु प्रभावी कार्यवाही करना ।
(12)बढ़ती नशाखोरी पर रोक लगाना तथा इसमें संलिप्त प्रभावशाली लोगों बेनकाब करना ।(13) रिस्पना ,बिन्दाल प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़ से उत्पन्न बिस्थापन की समस्या पर प्रभावी हस्तक्षेप करना ।
(14)नगरनिगम में ठेकेदारी प्रथा एवं योजनाओं व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करना ।
(15)विभिन्न वार्डों में महिलाओं एवं युवाओं के स्वरोजगार के लिये स्कील डेवलपमेंट केन्द्रों की व्यवस्था करना ।
(16)भूमाफियाओं,प्रभावशाली लोगों द्वारा सरकारी ,गैरसरकारी भूमि पर किये कब्जे खिलाफ प्रभावी हस्तक्षेप करना, एमडीडीए,देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करना ।
देहरादून में शान्ति एवं आपसी सदभाव बनाये रखने के लिये सतत् प्रयास करना ।
आज पत्रकार वार्ता में सीपीआई, सीपीआई एम,सीपीआई एम एल (वाममोर्चा)राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी ( आयूपी),उत्तराखण्ड क्रान्तिदल (यूकेडी) आजाद समाज पार्टी ,भीम आर्मी ,उत्तराखंड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद,अम्बेडकर युवक संघ ,पीपुल्स फोरम उत्तराखण्ड के प्रतिनिधि शामिल थे ।पत्रकार वार्ता को सीपीआईएम के जिलासचिव शिवप्रसाद देवली ,सीपीआई के अशोक शर्मा ,आजाद समाज पार्टी के उमेश कुमार ,आयूपी के अध्यक्ष नवनीत गुंसाई ,यूकेडी केन्दीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत,महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत ,सीपीआईएम देहरादून के सचिव अनन्त आकाश ,अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार ,भीम आर्मी के कपिलकुमार,पीपुल्स फोरम के जयकृत ,पीएसम के विजय भट्ट शामिल थे ।