Breaking News

चार धाम यात्रा की तैयारियाँ शुरू-थपलियाल

देहरादून।  देहरादून बद्रीनाथ ,केदारनाथ सहित चारों धामों में यात्राऐं शुरू होने वाली हैं।सभी धामों में सरकार आने वाले यात्रियों को सुख सुविधाऐँ देने के लिए कमर कस रही है।मँदिर समित के मुख्य कार्यधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने अमर उत्तराखँड से हुई मुलाकात में बताया अभी दोनों धामों में वर्फ है इसके बावजूद मँदिर समिति के कर्मचारी वहाँ पर लगातार जा रहे हैं।और वहाँ की जो भी समस्याऐं हैं उनका निराकरण कर रहे हैं।सड़कों को होटल,लाज,धर्मशालाओं को साफ स्वच्छ किया जा रहा है।

पेयजल की ब्यवस्था भी विभाग द्वारा की जा रही है।साथ ही,मुख्यमँत्री जी सभी ब्यवस्थाओं की देख रेख कर रहे हैं।केदारनाथ मँदिर परिसर में कैमरा,मोबाईल,ले जाने को लेकर सरकार ने सख्त दिशा निर्देश दिए हैं।30 मीटर के दायरे में वीडियो,रील,बनाने वाले लोग यात्रियों को किसी भी तरह परेशान न करैं इसका ध्यान रखा गया है।अनावश्यक भीड़ रील बनाने परिसर में पँहुचती है जिससे श्रद्वालुओं को दर्शन हेतु जाने में विलँब होता है।मँदिर समिति के अस्थायी कर्मियों को यथावत करने के सवाल पर मुख्य कार्याधिकारी ने कहा।अभी समिति का गठन होना है,समिति गठित होने पर यह मुद्दा समिति में रखकर इसका प्रस्ताव सरकार के सँज्ञान में दिया जाएगा उसके बाद ही इस पर कुछ निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा।थपलियाल ने बताया यात्रा प्रारँभ होने तक सभी ब्यवस्थाऐं ठीक हो जाऐंगी।