देहरादून। आज विभिन्न राजनैतिक दल एवं सामाजिक संगठनों ने जिनमें सीपीएम ,आयूपी ,यूकेडी अन्य संगठन शामिल थे ने जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन देकर बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नियन्त्रण लगाने का अनुरोध किया है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि बिगड़ती कानून व्यवस्था के परिणामस्वरूप बढ़ती नशाखोरी महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा आम बात हो गई है ।बिते रोज रायपुर थाने के अन्तर्गत एक युवती के साथ बलत्कार कि शर्मनाक घटना बताती है कि अपराधियों के हौसले बुलंद तथा शहर में कुछ सत्ता से जुड़े संगठन आये दिन कानून व्यवस्था को चुनौती देते रहते हैं ।
ज्ञापन में निम्नलिखत बिन्दुओं को प्रमुखता से उठाया गया :-
(1) महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा की घटनाओं पर रोकने के लिऐ कारगर कदम उठायें जायें ।
(2) रायपुर युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी रोक लगाई जाये ।
(3)नशे के व्यापार में लिप्त समाज विरोधी असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये ।
(4) क्योंकि आईएसबीटी से लेकर रायपुर की सामूहिक बलात्कार की घटना नशे से जुड़ी है इसलिये जरूरी हो गया है परिवहन क्षेत्र मे जो लोग सरेआम तथा वाहन चलाते हैं ,उनके के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाये ।
(5)क्योंकि नशे ,महिलाओं के खिलाफ हिंसा का मामले के प्रति प्रशासन एवं पुलिस जवाबदेह है ,इसलिऐ जिम्मेदार लोगों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये जायें ।
(6) गत् माह मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस को गश्त एवं नशे के खिलाफ अभियान तथा अपराधियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे किन्तु पुलिस द्वारा सत्यापन के नाम पर कमजोर लोगो को तंग कर खानापूर्ति कि तथा बड़े बड़े दोषियों तथा कानून व्यवस्था को चुन्नौति दे रहे लोगों पर कार्यवाही करने के बजाय उन्हें कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कि छूट देना आम बात है ।
ज्ञापन जिलाधिकारी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलैक्ट्रेट कपिल को दिया उन्होने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
ज्ञापन देने वालों में अनन्त आकाश ,नवनीत गुसांई ,प्रमिला रावत ,शान्ति प्रसाद भट्ट ,दिप्ति रावत ,सुरेश कुमार आदि बड़ी ंसख्या में लोग शामिल थे ।