देहरादून: पीपल समाजिक सेवा सँस्थान ने वर्तमान समय में खान पान ,पोषण,और बीमारियों पर कार्यशाला का आयोजन कियाI इस दौरान पैक्ड खाना,फास्ट फूड,स्वच्छता,के प्रति दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरुकता करने के प्रति सँदेश दिया गया साथ ही भोजन में पोषण और पोषक तत्वों वाले भोजन लेने पर भी जोर दिया गयाI
बताया कि पैक्ड खाने में मिलाए जाने वाले रसायनों से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।आजकल बीमारियों में बी पी,शूगर,देखने में आम आ रहा है।नमक,और चीनी के स्तर से भी ये हो रहा है, शाकाहारी हो या माँशाहारी सभी खाध पदार्थों का सेवन सोच समझ कर ही करना होगा।प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना होगा,और अपनी दिन चर्या,समय,और खान पान का ध्यान रखना होगा।
कार्यशाला में एम्स के प्रोफेसर प्रदीप अग्रवाल, डा. लेनिन अग्रवाल , अभिषेक चंचल अभिषेक प्रताप, मि.लोपा घोष मौजूद रहे।