Breaking News

पाटिल बने इंन्डियन फार्मेसी काउन्सिल के सदस्य

देहरादून: श्री देव भूमि इन्स्टीटयूट एजुकेशन सांईन्स एंड टेक्नालाजी के फार्मेसी विभाग के शिक्षक और निदेशक डा. शिवानंन्द पाटिल को इंन्डियन फार्मेसी काउंन्सिल आफ इंन्डिया में सदस्य पद पर सरकार द्वारा नामित किया गया है।सरकार के कैविनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने पाटिल को बधाई दी है।साथ ही केन्द्र सरकार का धन्यवाद भी किया।जिसने उत्तराखंड के शिक्षक को यह संम्मान दिया है।

पाटिल ने अपनी फार्मेसी की शिक्षा वी फार्मा,एम फार्मा,पी एच डी,कर्नाटक यूनिवर्सिटी से पूरी की है।पाटिल सौम्य,ब्यवहारिक और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।जिनसे उम्मीद है कि राज्य में फार्मासिटी के क्षेत्र में अपने राज्य को नये शैक्षणिक विषयों के साथ अनुसंन्धानात्मक शिक्षा को मजबूत किया जायेगा।साथ ही हमारे प्रदेश के युवाओं को फार्मा के क्षेत्र में सही समय पर सही शिक्षा मिले।

पाटिल से अमर उत्तराखंड की टीम ने भेंट की और उनको फार्मेसी काँउन्सिल में सदस्य नामित होने पर बधाई दी।उनसे कहा वो फार्मेसी काउँन्सिल आफ इंन्डिया में उत्तराखंड की समस्याओं को रखें साथ ही अध्य्यन और उत्पादन में आ रही मूलभूत परेशानियों को काउँन्सिल द्वारा दूर करने का प्रयास करें।हमारे सूबे के लिए यह गौरव का अवसर है।

छात्र छात्राओं ,शिक्षकोंऔर जनप्रतिनिधियों ने डा. शिवराज पाटिल के काउँन्सिल पर सदस्य नामित होने पर खूब बधाई दी।श्री देवभूमि इँन्स्टीट्यूट के चेयरमैन श्रीनिवास नौटियाल ने इसे अपने शैक्षणिक संस्थान का सँम्मान बताया और कहा वो उत्तराखँड सरकार और केन्द्र सरकार के आभारी हैं जो उन्होंने सदस्य पद पर उनके सँस्थान के शिक्षक को चुना,साथ ही नौटियाल ने कहा राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के गाँवों के नौजवान छात्रों तक फार्मेसी की शिक्षा पहुँचे जिसके लिए वो निरँन्तर प्रयासरत रहते हैं और रहेंगे।