Breaking News

व्यक्तित्व विकास और संचार कौशल विषय पर कार्यशाला का आयोजन

देहरादून: देवभूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साईंस एण्ड टैक्नालॉजी में वीर माधो सिंह भण्डारी प्रौद्योगिक विश्विद्यालय के सहयोग से व्यक्तित्व विकास और संचार कौशल विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यशाला में राजकीय डिग्री कॉलेज बडकोट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंजु भट्ट ने कहा कि गुणवक्कतापूर्ण शिक्षा से आशय शिक्षा में गुणों का विकास करना या गुणों का समावेश करना है। जिसमें छात्र-छात्राएओं को शिक्षा के उद्देश्य की प्राप्ति पूरी तरह से हो सके। उन्होंने कहा कि गुणवक्तापूर्ण शिक्षा विशेष रूप से उपयुक्त कौशल विकास, लैंगिक समानता, प्रासंगिक स्कूल अवसंरचना के प्रावधान उपकरण,शैक्षिक सामग्री और संसाधन ,छात्रवृत्ति या शिक्षण बल जैसे मुद्दों पर जोर देती है।

कार्यशाला में इस बात पर भी विशेष रूप से चर्चा की गयी कि पर्सनालिटी डेवलमेंट अगर अच्छा नही है तो सामने वाले के सामने आपकी छवि अच्छी नही बन पाएगी। इससे किसी को भी आर्थिक एवं सामाजिक के अलावा कई और तरह का नुकसान भी हो सकता है। हर इंसान को खुद की पहचान होनी चाहिए। किसी दुसरे से खुद की तुलना करने से सदैव बचने का प्रयास करे।

इस मौके पर संस्थान के चेयरमैंन श्रीनिवास नौटियाल, एंव निदेशक डॉ शिवानन्द पाटिल, सुरेन्द्र सिंह गुसाई कार्यशाला की आयोजक संतोषी शाह एवं मिनाक्षी कुकशाल आदि उपस्थित रहें।