देहरादून: जीएनआईओटी ग्रूप द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में शैक्षणिक संस्थान के चेयर मैन राजेश गुप्ता ने कहा दिल्ली एनसीआर के ग्रैटर नौएडा में स्थित संस्थान उत्तराखँड के मेधावी छात्रों को 1 करोड़ रुपये तक की धनराशि स्कालरशिप में देने को तैयार हैं।उनके सँस्थान में वर्तमान में उत्तराखँड के बहुत छात्र अध्य्यनरत हैं।संस्थान पिछले 22 वर्षों से संचालित है जहाँ अब तक 22000 हजार से अधिक छात्रों ने ब्यावशायिक शिक्षा ली है और आज अपने जाब में हैं।
गुप्ता ने कहा जी एन आई ओ टी,समूह में इंन्जीनियरिंग,प्रबँधन,बैचलर आफ विजनैस एडमिसट्रेसन,कँम्प्यूटर ऐप्लीकेसन,मास्टर एँड टैक्नौलौजी,ए एन एम,बी एस सी नर्सिंग,फार्मेसी,पी जी डी एम,जैसे विषयों पर उच्च शिक्षा छात्रों को दे रहा है।संस्थान में छात्रों हेतु अपना छात्रावास है और सभी शैक्षणिक सुविधाऐं,पुस्तकालय सहित मौजूद हैं।संस्थान से बाहर रहनै वाले छात्रों के लिए वाहन सुविधा है।
संस्थान उच्चकोटि के शिक्षक हैं जो अपने विषयों में अनुसंधानरत हैं।देहरादून में निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में,चैयरमैन डा0राजेश गुप्ता,सी ईओ स्वदेश कुमार सिंह,चंन्द्रकान्त सिंह,पंकज कुमार,विमल सिंह,रूपेश राव,अमित रँजन,आशीष तोमर,अभिनय राज,गिरीश नागर,मँशा वत्रा,सुमन धामी सहित बडी़ संख्या में शहरों के शिक्षाविद मौजूद रहे।