Breaking News

भारी बर्फबारी से कई हाइवे बंद, मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप

देहरादून: उत्तराखंड में अब मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। 31 जनवरी से प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है। बर्फबारी और बारिश से जहां पर्यटकों और किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वही लगातार हो रही बर्फबारी के चलते अब सफेद कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

उतराखंड में दो दिनों से जारी बर्फबारी और बारिश के कारण हाईवे बंद हो गए हैं। मसूरी, चकराता और चारधाम बर्फ से ढक गए हैं जिससे पर्यटक बाहर से आने लगे हैं। बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बंद हो गया है, वहीं औली मार्ग पर बर्फ में कई वाहन फंस गए हैं।

गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर भी आवाजाही बाधित हो गई है। बीआरओ और एनएच की टीमों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद इसे खोला। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मध्येनजर रात में आवाजाही पर रोक लगा दी है। बर्फबारी से चमोली-मंडल-ऊखीमठ हाईवे चोपता से कांचुलाखर्क तक बर्फ से ढक गया है जिससे यहां वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है।

उधर, चमोली जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने कहा, मंडल-ऊखीमठ हाईवे, बदरीनाथ हाईवे और औली सड़क से बर्फ हटाने के लिए संबंधित निर्माण एजेंसियों की ओर से जेसीबी से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। औली मार्ग पर बर्फ में फंसे वाहनों को निकालने के लिए बीआरओ की जेसीबी जुटी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें सुचारु स्थिति में हैं। सीमांत जिले में बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप के पास बंद हो गया था। उत्तरकाशी लंबगांव मार्ग चौरंगीखाल के पास बंद हो गया।