-पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका की सुनवाई को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिये सीबीआई जांच के आदेश
-कोर्ट के फैसले के बाद देशमुख ने की शरद पवार और पार्टी नेताओं से मुलाकात
मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को ही बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका की सुनवाई करते हुए अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को लेकर सीबीआई जांच का आदेश दिया।
परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के ख़िलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है,लेकिन मुख्यमंत्री ने उसे अभी तक स्वीकार नहीं किया है।
नवाब मलिक ने बताया कि हाई कोर्ट के फैसले के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शरद पवार और पार्टी नेताओं से मुलाकात की और कहा कि वे पद पर नहीं बने रहना चाहते हैं।
उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे उनका इस्तीफा स्वीकार कर लें।