Breaking News

भूस्खलन से चार मकान जमींदोज, सात मवेशी जिंदा दफन

टिहरी: दूरस्थ कोट गांव में भारी मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन हो गया| जिसके चलते चार मकान मलबे की चपेट में आ गये। घटना में दो मकान पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए और दो घरों के छत में मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में सात मवेशी मलबे में जिंदा दफन हो गए। समय रहते लोगों ने  भागकर अपनी जान बचाई।

टिहरी जिले के घनसाली में मूसलाधार बारिश के चलते हुए भूस्खलन से चार आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए| हादसे में गोपाल लाल और नंदलाल के सात मवेशी मलबे में जिंदा दफन हो गए। परिजनों ने किसी तरह घरों से निकल कर अपनी जान बचाई।

सूचना मिलते ही आपदा राहत और बचाव दल सहित प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटा गया। राजस्व उपनिक्षक गब्बर सिंह ने बताया कि गोपाल लाल, देवदास व दो और ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।

घर  मलबे में दबने से  कमरे के अंदर बंधे सात पालतू पशुओं की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सुंदर सिंह, उम्मेद सिंह के घर भी मलबे की चपेट में आकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

सामाजिक संगठनों सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने  शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।