Breaking News

भूँ धँसाव से जोशीमठ नगर को खतरा, बाईपास कार्य रोकने की उठी मांग


देहरादून: प्रैस क्ल्ब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पैनखँडा वासियों के जनप्रतिनिधियों ने जोशीमठ में हो रहे भू धँसाव के विषय को उजागर किया I

उन्होंने बताया कि जोशीमठ नगर में लगातार भू धँसाव हो रहा है जिस कारण नगरवासियों में भय का वातावरण बना हुआ है।लोग रात को भी चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं।जोशीमठ ब्लाक में सरकारों द्वारा लगातार जल विधुत परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है जिसमें लगातार विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिस कारण चट्टानों के दरकने के कारण भूमि धँस रही है,लोगों के मकानों में दरारैं आ गयी हैं।

बताया कि हेलँग जोशीमठ बाई पास मार्ग का निर्माण जो आजकल चल रहा है इसमें भी चट्टानों को तोडा़ जा रहा है।जिस कारण नगर का निचला हिस्सा खोखला होता जा रहा है।बरसात के मौसम में पानी बहने से नगर में जल निकास भी नहीं हो पाता जिसका असर सीधे भवनों पर हो रहा है और भवन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।

पत्रकार वार्ता में विनोद कपरवाण ने कहा कि इस संबंध में सरकार को अवगत कर दिया गया है,पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पायी है,वहीं, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रकाश रावत ने कहा कि प्राकृतिक सँसाधनों का लगातार दोहन होने और अनियंत्रित विकास के कारण ये सब परिणाम सामने आ रहे हैं,लगातार एक ही क्षेत्र को टारगेट बनाकर दोहन करना उचित नहीं,

बैठक में भाजपा के वरिष्ट नेता गुड्डू लाल, एडवोकेट सुरभी शाह सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे नेताओं ने हेलँग मारवाडी जोशीमठ बाईपास का कार्य शीघ्र रोकने की माँग सरकार के सामने रखी ।