Breaking News

आईपीएल 2025 का आज से होने जा रहा आगाज, पहले मुकाबले में केकेआर से भिड़ेगी आरसीबी

नई दिल्ली।  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आज से आगाज होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इसमें लीग स्टेज में 70 मैच होंगे. सभी 10 टीमें लीग स्टेज में 14-14 मैच खेलेंगी. आईपीएल 2025 के सभी मैच कुल 13 शहरों में खेले जाएंगे. आईपीएल 2025 के वेन्यू की बात करें तो वे इस प्रकार हैं- लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, विशाखापट्टनम, गुवाहाटी, बेंगलुरु, न्यू चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता और धर्मशाला।

रहाणे के सामने खिताब बरकरार रखने की चुनौती
केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे, जबकि आरसीबी की कमान इस बार रजत पाटीदार के हाथों में है। केकेआर ने पिछले सीजन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया था। रहाणे के सामने खिताब को बरकरार रखने की चुनौती होगी, जबकि पाटीदार के पास वो काम करने का मौका है जो अब तक उनसे पहले आरसीबी का कोई कप्तान नहीं कर सका है। बेंगलुरु की टीम ने कभी भी आईपीएल नहीं जीता है और पाटीदार के सामने फ्रेंचाइजी को पहले खिताबी जीत दिलाने का मौका रहेगा।

ट्रॉफी पर होगी कोहली की नजरें
पिछले सीजन पहले चरण में आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन दूसरे चरण में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी। आरसीबी पिछली गलतियों से सीख लेते हुए इस सत्र में खेलने उतरेगी। उसके पास स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं जो शुरुआती सीजन से ही टीम का हिस्सा हैं। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन अब तक ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं। वहीं, केकेआर इस बार अनुभवी कप्तान रहाणे की अगुआई में उतरेगी जो घरेलू टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर सफल रहे हैं।

केकेआर और आरसीबी के हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कोलकाता ने 20 मुकाबले जीते हैं। वहीं बेंगलुरु ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है। ईडन गार्डन के मैदान पर दोनों 12 बार आमने-सामने आए हैं। अपने घरेलू मैदान पर केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। वह 12 में से 8 मैच जीते हैं, और आरसीबी ने 4 मैच जीते हैं।

पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 में से 9 मैच जीते और चैंपियन बनी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 में से 7 मैच जीते। आईपीएल के इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका होगा जब यह दोनों किसी सीजन का पहला मैच खेलेंगी। इससे कड़ी पहले सिर्फ 2008 यानी पहले सीजन में ही इन दोनों के बीच सीजन ओपनर खेला गया था। इसमें केकेआर ने जीत हासिल की थी।

कहां खेला जाएगा मुकाबला?

केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम पर खेला जाएगा।

कितने बजे से सुरु होगा मुकाबला?

केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा।

कहाँ देख सकते हैं मुकाबला? 

केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। और मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार एप  पर देखा जा सकता है।