Breaking News

गाँवों में भी धूमधाम से मनाया गया अन्तराष्टीय महिला दिवस

देहरादून।  आज जहाँ पूरे देश मैं धूमधाम से महिला दिवस मनाया गया, वहीं उत्तराखंड राज्य के दूरस्थ गाँव चमोली जिले के कठूड़ गाँव में भी यह दिवस एक त्योहार की तरह मनाया गया। गाँव की महिलाऐं सुबह सबसे पहले अपने गाँव के मन्दिर ज्वाला देवी प्रांगण में जाकर कीर्तन भजन किया, उसके बाद विभिन्न प्रकार के अपनी संस्कृति के गीतों में खूब झूमे।

वहीं महिला मंगल दल की अध्यक्षा ऊषा कनवासी ने बताया कि आज का यह दिवस हमारे लिए एक प्रेरणा देती है कि हमें अपने हकों के लिए आगे आने की जरूरत है, वही महिला सदस्य चेतना बिष्ट ने कहा कि हम सभी महिलाओं को अपने अधिकारों को समझना चाहिए,जिससे हम अपने अधिकार के लिए खुद लड़ सके। इस दिवस पर संगीता, मंन्जू, चेतना, ऊषा, प्रेमा, सरादी देवी विमला, हेमवन्ती,सुमन,प्रमीला व गाँव की समस्त महिलाऐं सम्मिलित थी।