-साढे़ चार किलोमीटर का सफर 35 मिनट में किया तय
देहरादून: उत्तराँचल प्रेस क्लब में दुबई से लौटी व्हील चेयर दौड़ प्रतियोगिता में भाग ले चुकी टेरिसा डेविड ने पत्रकारों से वार्ता कीI इस दौरान टेरिसा ने प्रतियोगिता के अनुभवों को साझा कियाI प्रतियोगिता में मिली सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी मां शिल्पी डेविड को दियाI
बता दें कि हाल ही में दुबई में आयोजित व्हील चेयर दौड़ प्रतियोगिता में टेरेसा डेविड ने साढे़ चार किलोमीटर का सफर मात्र 35 मिनट में तय किया थाI जोकि सभी प्रतियोगियों के लिए उत्साहजनक रहा। टेरेसा ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए कुछ खास है, इससे उन्हें स्फूर्ति और उत्साह तो मिला ही साथ ही देश का नाम रोशन होने पर प्रसन्नता भी महसूस हुई। बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने में उन्हें सबसे बडी़ मदद उनकी माँ शिल्पी डेविड से मिली जो हर वक्त उनके साथ थी।
प्रेस वार्ता में टेरेसा की माँ शिल्पी शेट्टी ने कहा कि लड़कियों को घर से बाहर निकलना होगा और ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना होगा, इससे उनको मजबूती मिलेगी साथ ही लड़कियों में आत्म विश्वास बढे़गा जिससे वो प्रतियोगिताओं में विजयी होंगी और हमारे देश का नाम रोशन होगा।