देहरादून: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखण्ड द्वारा आर्मी सेक्शन हॉस्पिटल क्लेमेन्ट टाऊन देहरादून में गोल्डन की-गनर्स ऑन 196 गनर्स डे के उपलक्ष्य में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अधिकारियों व सिपाहियों द्वारा 96 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें आर्मी के अधिकारियों तथा सेना के जवान मौजूद थे इस अवसर पर उत्तराखण्ड रेडक्रॉस सोसाइटी के चैयरमैन के.एस. टोलिया तथा महासचिव एम.एन. अंसारी, कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने रक्तादाताओं का हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किरनदीप चाौधरी एवं बिग्रेडियर देवेन्द्र पाण्डे का विशेष रूप से आभार प्रकट किया गया और बिग्रेडियर पाण्डे द्वारा रेडक्रॉस संस्था के पदाधिकारियों को यह विश्वास दिलाया गया कि रेडक्रॉस सोसाइटी की किसी भी गतिविधियों के लिए जो सहयोग होगा सेना की ओर से सोसाइटी को मिलेगा।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेजर जनरल जी.एस. चैधीर की धर्म पत्नी किरनदीप चाौधरी ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी विश्व के 192 देशों में संचालित है। इस संस्थान ने देशहित में की जाने वाली लडाइयों में भी घायल सैनिकों की सहायता की है. रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय दून मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों की निगरानी में संचालित हुआ. इस अवसर पर कर्नल पंकज खत्री, ले.क. नवदीप सिंह, मे. डी.एस. राठौर, आशीष कुमार, नीतिन खत्री, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।