देहरादून: उत्तराखँड की सँस्कृति को लेकर बनी गढ़वाली फीचर फिल्म का लोकार्पण केदारनाथ की पूर्व विधायिका एवँ प्रदेश यहिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया।फिल्म का निर्माण मुँब ई स्थित प्रोडक्शन हाउस ,गोल्डन पीकाँक टेलीफिल्म ,द्वारा किया जा रहा है।
फिल्म उत्तराखँड के पारँम्परिक वाध्य यँत्रो को बजाने वाले लोक कलाकारों पर बन रही है।जिन्हें स्थानीय बोली में औजी नाम से पुकारा जाता है।इन कलाकारों को जो सँम्मान दिया जाना चाहिए वो नहीं मिल पा रहा है।दैवीय वाध यँत्रों बजानै वाले ये कलाकार यहाँ के साँस्कृतिक,धार्मिक,और प्रकृति आधारित जीवन के हर पहलू का आरँभ और अन्त हैं।
इस अवसर पर वरिष्ट पत्रकार समाज सेवी लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, प्रोड्यूसर हिमाँशू ठाकुर,और फिल्म के अभिनेता भी मौजूद रहे।