Breaking News

अलंकरण समारोह में अमित शाह ने BSF की भूमिका को बताया विश्वस्तरीय

देशभक्ति और समर्पण के दम पर बना BSF सबसे प्रभावशाली सीमा सुरक्षा बल

केंद्रीय गृह मंत्री ने 2,000 से अधिक शहीदों को देश के प्रति उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए किया नमन

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अलंकरण समारोह में भाग लिया और जवानों की वीरता व समर्पण की सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश की सबसे चुनौतीपूर्ण सीमाओं — बांग्लादेश और पाकिस्तान — की सुरक्षा की जिम्मेदारी जब बीएसएफ को सौंपी गई, तो इस बल ने अपनी क्षमताओं से उसे पूरी तरह न्याय दिया।

शाह ने बीएसएफ के इतिहास और बलिदान को याद करते हुए कहा, “1965 से लेकर अब तक, देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए 2,000 से अधिक जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। मैं उनके इस सर्वोच्च बलिदान को राष्ट्र की ओर से नमन करता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएफ इस बात का प्रतीक है कि देशभक्ति और समर्पण के बल पर किसी भी कठिनाई को पार कर विश्व का श्रेष्ठ बल कैसे बना जा सकता है।