जनता का मिल रहा है व्यापक समर्थन
देहरादून। संयुक्त विपक्ष के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्रोणपुरी 43 की प्रत्याशी इन्दु नौडियाल, वाणी विहार 51 भगवन्त पयाल ,तथा 5 धोरणखास की प्रेंमा गढ़िया के समर्थन में आज तीनों वार्डों के समर्थन विशाल रैलियों का आयोजन किया । इस अवसर सभा को सम्बोधित करते हुये इन्दु नौडियाल ने कहा उनके संघर्षों को देखते हुऐ उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा उनके वार्ड में मुख्यमंत्री तथा मन्त्री एवं विधायक बैठकें कर जनता को झूठा आश्वासन दे रहे हैं उन्होंने वह वार्ड के चहुमुखी विकास एवं बस्तियों को बचाने के लिऐ कृत संकल्प है ।
सभा को सम्बोधित करते हुये कामरेड भगवन्त पयाल ने कहा है कि वार्ड के चहुमुखी विकास उनकी प्राथमिकता होगी तथा साम्प्रदायिक सौहार्द के लिऐ निरन्तर प्रयास करेंगे । सभा को सम्बोधित करते हुये प्रेंमा गढ़िया ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड का चहुमुखी विकास होगी तथा वे बस्तियों को बचाने के लिऐ निरन्तर कार्य करेंगे ।