Breaking News

स्वास्थ्य कार्यकत्रियों ने की शीघ्र नियुक्ति की माँग

देहरादून।  देहरादून प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकत्रियों के 391 पदों के सापेक्ष भर्तियाँ की गयी जिसमें सभी जनपदों में काउन्सलिंग के पश्चात स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये,किन्तु देहरादून जनपद की स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिये गये हैं,जिसका कारण स्थानान्तरण नीति बताया जा रहा है।दुर्गम क्षेत्रों में तैनात स्वास्थ्य कार्यकत्रियाँ सुगम में आना चाहती हैं।

जिस कारण खाली सुगम स्थल और दुर्गम स्थल का पेँच आडे़ आ रहा है।स्थानान्तरण सीजन न होने के कारण भी नियुक्ति में लगातार विलँभ हो रहा है।जिससे स्वास्थ्य कार्यकत्रियों में खासा रोष है।मुख्यमँत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र देने और स्वास्थ्य मँत्री की उपस्थिति में सभी कार्यकत्रियों को अविलँभ नियुक्ति देने को कहा गया परन्तु डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अभी तक स्वास्थ्य कार्यकत्रियाँ खुद की नियुक्ति स्थल की प्रतीक्षा में है,कार्यकत्रियों ने मुख्यमँत्री से यथाशीघ्र तैनाती देने की माँग की है।