Breaking News

काशी विद्यापीठ से (मानद उपाधि) से सम्मानित हुई गोपेश्वर – उत्तराखंड की साहित्यकार डॉ. संगीता बिष्ट “कौमुदी”

वाराणसीl काशी विद्यापीठ वाराणसी के द्वारा अयोध्या धाम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मलेन एवं विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान समारोह में काशी विद्या पीठ के कुलपति डॉ. ओमप्रकाश ‘निर्भय’ , सुखमंगल सिंह मंगल जी (कुलाधिपति ) डॉ. इंद्रजीत तिवारी  (कुलसचिव), मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर अजय कान्त सैनी (I.A.S.) , डॉ.शिवप्रकाश ‘साहित्य’ कहानिका हिंदी पत्रिका महिला कल्याण समिति ढोरी बोकारो के संयोजक डॉ.श्यामकुंवर भारती दुबई से आये जय कृष्ण मिश्रा , अबुधाबी से आये सत्येंद्र नाथ शाह , अबुधाबी से ही ललिता मिश्रा , डॉ. सरला अवस्थी सहित विभिन्न प्रांतों से आये गणमान्य एवं विशिष्ठ व्यक्तित्व के धनी व्यक्तियों के सानिध्य में संपन्न हुआ l

जिसमें गोपेश्वर (चमोली) उत्तराखंड के प्रसिद्द साहित्यकार डॉ. संगीता बिष्ट “कौमुदी”को शिक्षण कार्य , साहित्य सृजन , समाज सेवा , राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर किये गए शोध कार्यों में असाधारण उपलब्धि के लिए *विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान (मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया इस अवसर पर (उत्तराखंड) के पाँच साहित्यकारों डॉ. भगत सिंह राणा ‘हिमाद’ , नंदन राणा ‘नवल’  ,  बेलीराम कंसवाल  , ज्योत्सना जोशी ‘ज्योत’ को मानद उपाधि से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ l

शिक्षा , संस्कृति , कला साहित्यिक , सामाजिक एवं हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार एवं सृजन कार्यों में असाधारण उपलब्धि के लिए विद्यापीठ हर वर्ष इस प्रकार के दीक्षांत समारोह का आयोजन कराती हैl