Breaking News

जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रभार देना अनुचित- देवली

देहरादून।  भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्कसवादी) जिला सचिव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून शिव प्रसाद देवली ने कहा भा ज पा सरकार द्वारा जिला पँचायत अध्यक्षों को वित्तीय एवँ प्रशासनिक अधिकार देना अनुचित है।यदि इनका कार्यकाल पूरा हो गया है तो इनको पुनः वही अधिकार देना इनके अपने लोगों को लाभ पँहुचाने तक ही सीमित है।

लगभग सभी पँचायतों में इनके ही अध्यक्ष रहे हैं। और यदि यह अधिकार दिया है तो ग्राम पँचायतों में ग्राम प्रधानों और ब्लाक प्रमुखों को भी दिया जाय।हमारी पार्टी इस निर्णय का विरोध करती है,और हम सरकार के इस फैसले से सँन्तुष्ट नहीं हैं।