Breaking News

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने छोड़ा अपना सरकारी आवास

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है। इस्तीफा देने के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकारी आवास छोड़ दिया है। खबर है कि वो ऋषिकेश के लिए रवाना हो गये हैं। अब पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश में अपने निजी आवास पर रहेंगे। ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल विधायक हैं।

विधानसभा सत्र के दौरान विवादित बयान देने के बाद उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना पद छोड़ने से पहले कहा कि उनके खिलाफ माहौल बनाया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वो भावुक भी हो गए। इसके बाद वो सीएम से मिलने पहुंचे और अपना इस्तीफा‌‌ पत्र उनको दिया।