Breaking News

वन आरक्षियों ने की सरकार से शीघ्र नियुक्ति देने की माँग

देहरादून। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में वन आरक्षी परिक्षा में सफल हुए चयनित वन आरक्षी वेरोजगारों ने शीघ्र नियुक्ति की माँग की 15 जनवरी 2024 को निकले परीक्षा परिणाम में सफल नौजवान युवतियों और युवाओं ने सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया,यू,के,पी,एस,सी,ने परीक्षा करवायी और फिर शारीरिक दक्षता,और अभिलेखों का सत्यापन किया गया,इसके बावजूद अभी तक बेरोजगारों को नियुक्ति नहीं दी गयी है,यह सरासर अन्याय है।युवाओं का कहना है शासन ने गेँद वन विभाग के पाले में डाल दी है,और विभाग है कि नियुक्ति में लगातार विलँभ कर रहा है।जिस कारण बहुत युवक,और युवतियाँ ओवर एज का शिकार हो जाऐंगी।

जो कि उनकी नियुक्ति में वाधा डाल सकती है।वैटिंग लिस्ट में चल रहे बेरोजगारों ने सरकार से अपील की है वो समय रहते उनको तत्काल नियुक्ति दे,चयनित अभ्यर्थियों को 5 माह बाद भी नियुक्ति न मिलना दुर्भाग्य है,सरकार को चाहिए कि इसमें शीघ्र कदम उठाकर युवक युवतियों को रोजगार दे,नहीं तो सभी बेरोजगार आन्दोलित हो जाऐंगे और सड़कों पर आने को मजबूर होंगे,जिसकी सँपूर्ण जिम्मेदारी शासन,और प्रशासन की होगी।