Breaking News

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का प्रथम सत्र आज, परिधि में धारा 144 लागू

देहरादून: आज मंगलवार से उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय प्रथम सत्र शुरू हो गया है। जिसके लिए जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया।

सुबह 11 बजे से बजट अभिभाषण के लिए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) विधानसभा पहुंचे। अभिभाषण के शुरू होते ही विपक्ष ने सदन में महंगाई के विरोध में बैनर दिखाए। पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार नए वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह के लिए लगभग 21 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश करेगी।