देहरादून: पिछले कुछ समय से साइबर ठगी राज्य में सबसे बड़े आर्थिक अपराध के रूप में सामने आया है। पिछले 15 दिन में 5 अलग-अलग शिकायतकर्ताओं से 5.72 करोड़ की धोखाधड़ी की जा चुकी है। इन 5 मामलों में सबसे बड़ा मामला हल्द्वानी के किसान से बीमा पॉलिसी के नाम पर 3.50 करोड़ रुपए की ठगी है। इसके साथ ही देहरादून के मोथरोवाला में एक महिला से गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड के डॉगी खरीदने के बदले 66 लाख की ठगी हुई है।
ये ऐसे कुछ मामले हैं जहां पीड़ित को साइबर क्राइम की जानकारी होने के बाद भी वो ठगा गया और ठगी गई रकम भी कोई छोटी-मोटी नहीं थी। ऐसे ही मामलों की स्टडी कर पुलिस अब पैटर्न को समझने की कोशिश कर रही है।