सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है, जिस दौरान सभी की अलमारियों में रखे ऊनी कपड़े निकल जाते हैं।कपकपाती ठंड से खुद को बचाने के लिए महिलायें कपड़ों को लेयर करती हैं, जिसके कारण स्टाइलिश दिखना मुश्किल हो जाता है।हालांकि, आज के फैशन टिप्स में हम आपको 4 तरह की जैकेटों के सुझाव देंगे, जिन्हें पहनकर आप सर्दियों में भी खूबसूरत दिखेंगी।ये जैकेट आपको ठंड से बचाएंगी और स्टाइलिश लुक भी देंगी।
डेनिम जैकेट
जब बात जैकेट की आती है, तो सबकी जुबान पर पहला नाम डेनिम जैकेट का आता है। यह डेनिम के कपड़े से बनी जैकेट होती है, जो अलग-अलग स्टाइल में उपलब्ध होती है।आपको सर्दियों के लिए ऐसी डेनिम जैकेट खरीदनी चाहिए, जिसके अंदर मुलायम फ्लीस लाइनिंग लगी हो। आप डेनिम जैकेट को स्वेटर, हुडी, कुर्ती, ड्रेस या किसी भी अन्य कपड़े के साथ स्टाइल कर सकती हैं।यह हल्की ठंड वाले दिनों में पहनने के लिए आदर्श रहती हैं।
फ्लैनल जैकेट
फ्लैनल जैकेट सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं। ये जैकेट फ्लीस लाइनिंग के साथ बनाई जाती हैं, जो देखने में बिलकुल किसी शर्ट की तरह लगती हैं।आम तौर पर फ्लैनल जैकेट पर पलैड नामक धारीदार प्रिंट होता है। इस जैकेट के साथ लेदर वाली जींस या स्कर्ट, स्वेटर और बूट पहनकर आपको एक आकर्षक लुक मिलेगा।साथ ही आप इसे डेनिम जींस और हाई नेक स्वेटर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
पफर जैकेट
पिछले कुछ सालों से महिलाओं के बीच पफर जैकेट बेहद लोकप्रिय होती जा रही हैं। यह जैकेट सिंथेटिक इन्सुलेशन या पंखों से भरी होती है, जो शरीर की गर्मी को बनाए रखती है।इस जैकेट को पहनकर आप सबसे ठंडी परिस्थितियों में भी गर्माहट महसूस करेंगी। यह जैकेट हल्की फूली होती है और क्रॉप किस्म में भी बिकती है।आप इस जैकेट को कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं और बेहद सुंदर दिख सकती हैं।
टेडी जैकेट
आप सभी ने बचपन में टेडी बियर से जरूर खेला होगा, जो बेहद मुलायम होता है। इन दिनों बाजार में टेडी जैसी दिखने वाली जैकेट मिलने लगी हैं, जिन्हें टेडी जैकेट कहा जाता है।इन्हें नकली कतरनी या ऊन से बनाया जाता है, जो रुई जैसी मुलायम होती हैं। ये जैकेट जींस और स्वेटर के साथ बहुत अच्छी लगती हैं और आप इन्हें स्कर्ट के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।