Breaking News

राज्य स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित करें 

चुनाव आयोग जाली मतदान रोके ,शान्तिपूर्ण मतदान के लिऐ चुनाव आचार संहिता सुनिश्चित करे 

देहरादून। सीपीआईएम ने राज्य की जनता से अपील है कि वह स्थानीय निकाय चुनाव में वाममोर्चे समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करते हुये साम्प्रदायिक कोरपेरेटपरस्त ,जनविरोधी भाजपा को हराने के लिऐ एकजुट होकर आगे आयें । पार्टी ने कहा है कि हरेक सीट पर भाजपा की हार सुनिश्चित करें ।साथ ही पार्टी ने चुनाव आयोग से फिर से मांग की है कि वह शान्तिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करे तथा जाली मतदान को हरहाल में रोके क्योंकि सत्ता पक्ष द्वारा वोटरों लिस्टों भारी धांधली की है जिसमें कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बिना सम्भव नहीं है ।

पार्टी ने कहा है कि भाजपा ने स्थानीय निकायों को ठेकेदारी एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है ,पहले ही स्थानीय निकायों में इनके द्वारा करोड़ों-करोड़ रुपये का घोटाला सामने आगे आ चुका है ,इसलिऐ भी भाजपा को स्थानीय निकाय चुनाव सत्ता से बाहर किया जाना जरूरी है । पार्टी ने कहा है कि भाजपा न केवल स्थानीय निकायों बल्कि सभी सरकारी संस्थाओं का अपने निहित स्वार्थों के लिऐ दुरूपयोग कर रही है ,उसके उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री द्वारा टिपल इन्जन सरकार का नारा देकर स्थानीय निकायों पर कब्जाने का आह्वान किया है।

वक्ताओं ने कहा है कि मुख्यमंत्री एव उनके मन्त्रीमण्डल के लोग गली गली घूमकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं तथा शिकायत करने के बावजूद निर्वाचन आयोग चुपचाप है । आज संयुक्त विपक्ष जिनमें सीपीआईएम ,सीपीआई ,उक्रान्द,आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी ,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद ,उत्तराखण्ड पीपुल्स फोरम ,संयुक्त टेड यूनियन ,सीआईटीयू ,एटक ,इन्टक ,इफ्टू ,छात्र नौजवान ,अधिवक्ता तथा महिला संगठनों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शान्तिपूर्ण चुनाव एवं जाली मतदान रोकने की मांग की है ।मांग करने वालों सीपीआईएम के सचिव अनन्त आकाश ,यूकेडी की केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत ,राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष नवनीत गुंसाई ,आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेंशकुमार ,जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी ,भीम आर्मी के अध्यक्ष आजम खान ,उत्तराखण्ड पीपुल्स फोरम के अध्यक्ष जयकृत कण्डवाल ,सीटू के प्रदेश सचिव लेखराज ,एटक प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा ,इन्टक के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार आदि संगठनों के लोग शामिल हैँ ।