देहरादून: 22 जनवरी का दिन भारतवर्ष के लिए ऐतिहासिक दिन बन गया। इस दिन अयोध्या नगरी में हिन्दुओं के अराध्य देव भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्टा संपन्न हुयी और समूचा देश राम नाम के जयकारों से गूँजनै लगा
देहरादून नगर में भी सभी मँन्दिरों में सड़कों में ,चौराहों में भब्य झाँकियाँ निकाली गयी और प्रसाद वितरण के साथ अन्न के भँडारे लगाए गये,इस अवसर पर देहरादून के पंचायती मंन्दिर में मुख्य पुजारी शशि वल्लभ पंत जी के दिशा निर्देशन में भजन और सुन्दरकाँड का आयोजन किया गया,इस अवसर पर महिलाओं,माताओं,बहनों,ने सुन्दर भजन की प्रस्तुतियाँ दी और सभी भक्तों के लिए प्रसाद तैयार कर प्रसाद वितरण किया।हमको भी प्रसाद वितरण का सौभाग्य मिला।
इस अवसर पर,सँगीता ढौंडियाल,अनीता पंत,रक्षा शर्मा,अनुराधा ढौंडियाल,शालिनी पोखरियाल मौजूद रही,वहीं युवाओं ने प्रसाद वितरण कर राम नाम के जयकारे लगे इस मौके पर,प्रेम प्रकाश थपलियाल,सुधीर कुमार,सौरभ रावत,जुगल किशोर कश्यप, सुरैन्द्र कुमार, श्यामू,हनी सिंह और पुजारी राम स्वरूप थपलियाल मौजूद रहे,पूरी द्रौण नगरी सज सँवर कर राम लला के स्वागत और अभिनँन्दन के लिए पलक पाँवडे़ विछाकर अयोध्या नगरी और राम के स्मरण में डूबी रही।
ये थी देहरादून नगर में हमारी खबर ,आपकी नजर,ताजातरीन खबरों को आप तक पहुँचाते रहेंगे देखते रहिए ,पढ़ते रहिए, अमर उत्तराखँड…..