देहरादून। आज प्रभावित जब इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट प्लान के कार्य प्रगति जानकारी देने सामक कम्पनी के कार्यालय गये तथा मिलने की पूर्व सूचना दी तो ,बैठक का बहाना बनया गया जब प्रभावितों ने मिलने का अनुरोध किया तो सैनी आगबबूला होकर आपे से बहार होकर अनर्गल बाते करने लगे तथा बात बात में धमकी देने लगे ।जिसपर प्रभावितों ने आपत्ति की तथा प्रभावितों के साथ गये पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं सीटू महामंत्री लेखराज ने कहा कि कम्पनी का कार्य अब तक शून्य है ।इस बीच एक संयुक्त ज्ञापन जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष एमडीडीए को दी तथा उक्त मैनेजर अमन सैनी को हटाने तथा कम्पनी के ठेके को निरस्त करने की मांग ।
ज्ञापन मुख्यमंत्री , शहर विकासमन्त्री,प्रमुख सचिव आवास, निवेशक सामक कम्पनी ,बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्रेषित की गई ।
ज्ञापन देने वालों सचिव अनन्त आकाश ,सीआईटीयू महामंत्री लेखराज ,आयूपी अध्यक्ष नवनीत गुंसाई,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार ,नेताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभात डण्डरियाल ,भिम आर्मी के अध्यक्ष आजम खान आदि मौजूद थे ।ज्ञापन जिला कलेक्टर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने लिया तथा आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
जारीकर्ता
अनन्त आकाश
सचिव सीपीएम
सेवा में,
उपाध्यक्ष महोदय
एमडीडीए देहरादून
बिषय :- परियोजना में कार्य प्रगति की जानकारी प्रभावितों के लिऐ गये साdथ परियोजना प्रबन्धक उसके गुण्डों द्वारा अभद्रता एवं धमकी देने के सन्दर्भ में ।
महोदय ,
आज इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट प्लान में कार्यप्रगति के सन्दर्भ में जब प्रभावित लोग पूर्व सूचना के अनुसार परियोजना में मिलने गये तथा परियोजना मैनेजर श्री अमन सैनी जिनका पहले भी अभद्रता का रिकॉर्ड रहा है तथा कार्य के बारे सभी माध्यमों को कार्य के सन्दर्भ में गुमराह करते रहे हैं ।
हम आपसे पुनः अनुरोध करता कृपया जनहित में ऐसे अभद मैनेजर को हटायें तथा कम्पनी का ठेका निरस्त करते हुये उक्त परियोजना का कार्य अपने हाथों में ले यदि ऐसा नही होता है कि तो प्रभावितों को परियोजना के समक्ष आन्दोलन को विवश होना पड़ेगा ।
सहयोग की आशा के साथ ।
भवदीय
सीआईटीयू सीपीएम ,आयूपी ,चेतना आन्दोलन ,व्यापार मण्डल ,महिला समिति
प्रति सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सादर प्रेषित :-
जिलाधिकारी महोदय देहरादून
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून ।
निदेशक सामक कम्पनी देहरादून
प्रमुख सचिव (आवास) उत्तराखण्ड शासन देहरादून
माननीय शहरी विकास मंत्री उत्तराखण्ड सरकार देहरादून
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार देहरादून ।