गोपेश्वर। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सी टी स्कैन मशीन लगाने को लेकर काँग्रेस पार्टी के पी सी सी मैम्बर और वरिष्ट नेता अरविन्द नेगी ने जिलाधिकारी सँदीप तिवारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
काँग्रेस नेता ने कहा सीमान्त जनपद चमोली के गोपेश्वर स्थित अस्पताल में सी टी स्कैन की सुविधा नहीं है जिस कारण मरीजों को देहरादून ,श्रीनगर जाना पड़ रहा है।गरीब जनता को भारी खर्चा उठाना पड़ रहा है।काँग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी से यथा शीघ्र मुख्यालय के अस्पताल में सी टी स्कैन लगाने और अल्ट्रासाउन्ड ब्यवस्था सुचारू रूप से करवाने की माँग की,इस अवसर पर काँग्रेस के वरिष्ट नेता देवेन्द्र फर्सवान भी मौजूद रहे।