Breaking News

साइबर ठगों ने उड़ाई लाखों की रकम

हल्द्वानी: साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठगों ने एक युवक को झांसे में लेकर लाखों की रकम उड़ा ली। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में पॉलीशीट निवासी यश जोशी पुत्र अम्बा दत्त जोशी ने कहा है कि उसने ओपन टू वर्क जॉब के लिए ऑन लाइन रिज्यूम डाला था। इस बीच 16 मई को उसे यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने पर पैसे मिलने का मैसेज आया। इस पर उसने चैनल को सब्सक्राइब किया तो उसे कुछ पैसे मिले। इस बीच उसने ठगों के कहने पर दो हजार की रकम बैंक खाते में डाली तो उसे 2900 रूपये वापस भेज कर विश्वास में ले लिया गया। इसी तरह अलग-अलग किश्तों में उससे 16.96 लाख की रकम जमा करा ली गयी। लेकिन यह रकम उसे वापस नहीं भेजी गई।

ठगी का एहसास होने पर पीडि़त पुलिस की शरण में पहुंचा और कार्रवाई की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।