देहरादून। आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल पहलगाम आंतकवाद की घटना के चलते उत्तराखण्ड में कश्मीरी लोगों यहाँ अध्ययनरत सैकड़ों छात्रों को मिल रही धमकी के चलते उनकी सुरक्षा के सवाल को लेकर पुलिस महानिदेशक की अनुपस्थिति में पुलिस महानिरीक्षक आनन्द भरणे से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा ।उन्होने प्रतिनिधिमण्डल को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
ज्ञापन में हिन्दुत्ववादी संगठन द्वारा उत्तराखण्ड में कश्मीरियों धमकाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा सोशल मीडिया में अनर्गल पोस्टों को प्रतिबन्धित करने की मांग की है ।
प्रतिनिधि मण्डल ने कहा पहलगाम कश्मीर में गत 22अप्रैल 025 को हुई आंतकवादी घटना तथा इस स्थिति का लाभ उठाने के लिऐ असामाजिक तत्व तथा हिन्दुत्ववादी संगठन कश्मीरियों को न केवल बदनाम कर रहे हैँ बल्कि सोशल मीडिया में अनर्गल पोस्ट डालकर उन्हें डराने धमकाने तथा उत्तराखण्ड छोड़ने की धमकी दे रहे हैं ।
प्रतिनिधिमण्डल ने उन्हे अवगत कराया कि पुलवामा में आतंकी घटनाओं के दौरान देहरादून उत्तराखण्ड में इस प्रकार की घटनाऐं पहले भी हो चुकी हैं तब भी हमारी पार्टी एवं प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित उनके घर भेजा था ।
आज फिर पहलगाम घटना के कारण हमारे राज्य बिशेष कर राजधानी देहरादून में रहे कश्मीरी एवं छात्र अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिनको सुरक्षा का अहसास करना प्रशासन एवं पुलिस की जिम्मेदारी बनती है । प्रतिनिधिमण्डल उनसे अनुरोध किया है कि वे कश्मीरियों की सुरक्षा के लिऐ समुचित कदम उठायें तथा अवांछित तत्वों द्वारा दी जा ही धमकी तथा सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी एवं भड़काऊ वीडियोज पर रोक लगवायें ।
प्रतिनिधिमण्डल में पार्टी राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित ,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष एवं पार्टी जिलासचिव शिवप्रसाद देवली ,देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,पार्टी बलिष्ठ नेता सुरेन्द्र सजवाण,हिमान्शु चौहान ,भगवन्त पयाल ,अय्याज खान आदि प्रमुख थे ।