Breaking News

पहलगाम में आतंक हमले की सीपीएम ने निन्दा की 

देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने पुलवामा में हुऐ आंतकवादी हमले हुऐ की कड़े शब्दों में निन्दा की है। पार्टी की जिला कमेटी की बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि पहलगाम हमला मोदी सरकार की बिफलता है,एवं कश्मीर में आंतकवाद पर शिंकजा का केन्द्र सरकार के दावे की पोल खोलता है । बैठक ने आंतकवादी घटनाओं में मारे गये परिवारों ‌के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये मृतकों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा ।सरकार से मांग की है वह आंतकवाद को रोकने के लिऐ ईमानदारी से पहल करे तथा राजनैतिक दलों व नागरिक समाज की बैठक बुलाकर आंतकवाद को रोकने के लिऐ योजना बनाये । पार्टी ने कहा भाजपा को कश्मीर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को साम्प्रदायिक रूप देने से बाज आये ।

बैठक की अध्यक्षता कमरूद्दीन ने की संचालन जिलासचिव शिवप्रसाद देवली ने की।बैठक केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजेन्द्र नेगी राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित ,देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,सचिव मण्डल सदस्य लेखराज,माला गुरूंग,भगवन्त पयाल,किशन गुनियाल,एन एस पंवार, रविन्द्र नौडियाल ,अर्जुन रावत ,प्रदीप कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये ।

बैठक में बस्तियों को उजाड़ने के फैसले का विरोध किया तथा सरकार से बस्तियों के मालिकाना हक की मांग की गई ।