देहरादून । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने उत्तराखण्ड की भाजपा की धामी सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में लागू किए गये समान नागरिक कानून (यूसीसी) की प्रतियां जलाई ।आज पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के जिला कार्यालय से यूसीसी के खिलाफ जलूस निकाला तथा गांधी पार्क के पास राजपुर रोड़ पहुंचकर यूसीसी की प्रतियां जलाई तथा धामी सरकार अल्पसंख्यक तथा महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस अवसर वक्ताओं ने कहा है कि “यह न तो एकरूप है, न ही यह बिल्कुल भी नागरिक है।पार्टी के जिलासचिव शिवप्रसाद देवली ने कहा यह सबसे असभ्य संहिता है। पार्टी ने कहा है कि यह निर्देशक सिद्धांतों के अनुच्छेद 44 के तहत संवैधानिक समझ के खिलाफ है पार्टी ने कहा है कि इस विधेयक का महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है और इसका सब कुछ भाजपा-आरएसएस के संकीर्ण राजनीतिक एजेंडे से जुड़ा है।
पार्टी ने कहा है कि अगर यह महिलाओं के लिए इतना ही हितैषी है, तो आदिवासी महिलाओं को इससे बाहर क्यों रखा गया है? पार्टी के बरिष्ठ नेता एस एस नेगी नै कहा है कि यह एक प्रतिगामी कानून है जो महिलाओं के कई मौजूदा अधिकारों को छीन लेता है।
इस अवसर पार्टी कै दैहरादून सचिव कामरेड अनन्त आकाश ,सचिव मण्डल सदस्य कामरेड लेखराज, आदि ने विचार व्यक्त किये ।इस अवसर एन एस पंवार ,विनोद खण्डूरि ,दमयन्ती नैगि,रविन्द्र नौडियाल ,गगन गर्ग ,यू एन बलूनि ,रामसिंह भण्डारी ,प्रैंमा गढि़या ,हरीश कुमार, किरण यादव ,राजेन्द्र शर्मा ,गुरूनैज सिंह आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे ।