Breaking News

प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए जारी हुआ ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड-1064’ एप

देहरादून: राज्य सरकार ने उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए एक एप जारी किया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में विजिलेंस विभाग से विकसित किए गए एप ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड-1064’ का शुभारंभ किया। इस एप के ज़रिये किसी भी किस्म के भ्रष्टाचार की जानकारी हो तो आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

इस एप की लॉन्चिंग के दौरान धामी ने कहा, ‘यदि किसी शिकायतकर्ता की शिकायत विजिलेंस से संबंधित न हो, तो उसे सीएम हेल्पलाइन एवं संबंधित विभाग को भेजा जाए. सुनिश्चित किया जाए कि जो शिकायत की गई, उसके स्टेटस के बारे में अपडेट शिकायतकर्ता को मिले.’ इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विवेचना करने के लिए सतर्कता विभाग के दो इंस्पेक्टरों को टैबलेट प्रदान किए। विभाग के अन्य कर्मचारियों को भी विवेचना के लिए टैबलेट दिए जाने की घोषणा भी की गई।