गोपेश्वर। गोपेश्वर काँग्रेस पार्टी के वरिष्ट नेताओं ने गोपेश्वर पोखरी मोटर मार्ग बाया हापला के मरम्मत किए जाने हेतु जिलाधिकारी संदीप तिवारी को ज्ञापन दिया।विगत कई वर्षों से देवखाल पोखरी मोटर मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त हो रखा है,जिस कारण खदेड़ पट्टी के 40 से भी अधिक गाँवों के ग्रामीणों को जनपद मुख्यालय गोपेश्वर आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
लोग अपनी जान जोखिम में डालकर देवखाल से,सेम साँकरी,बामनाथ,हापला,जौरासी,धडा़,किमोठा,चाँदनीखाल,बँगथल,भिकोना,होते हुए पोखरी पँहुचते हैं।काँग्रेसी नेता जनप्रतिधि अरविन्द नेगी,सुरेश डिमरी,बब्बू भाई,देवेन्द्र फर्शवाण,ने जिलाधिकारी से अविलँब मोटर मार्ग के कार्य को शुरू करने की माँग की।