देहरादून: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लंबित कार्यों को लेकर ग्राम्य विकास विभाग के सचिव ने गढ़वाल क्षेत्र के अधिशासी अभियंताओं समेत ठेकेदारों के साथ समीक्षा बैठक कीI इस दौरान सचिव ने कार्यों की गुणवत्ता के साथ समस्त लंबित कार्यों को इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिएI
बुधवार को यूआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय राज सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लंबित कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान, योजना के अंतर्गत क्षेत्र में अवशेष 237 कार्यों को लेकर. सम्बंधित अभियंता समेत ठेकेदारों को निर्देश दिए कि कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करते हुए इसी वित्तीय वर्ष मार्च 2023 तक कार्यों को पूर्ण किया जायI
बैठक में यूआरडीए की ओर से आर.पी. सिंह. मुख्य अभियंता, बी.पी. कांडपाल.वित्त नियंत्रक, रजेश कुमार. अधीक्षण अभयन्ता, संजय सिंह अधिशासी अभयन्ता, गढ़वाल क्षेत्र के ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष भीम दत्त भट्ट समेत गढ़वाल क्षेत्र के ठेकेदारों ने प्रतिभाग कियाI