Breaking News

स्वच्छता ही सेवा-2024- नगरपालिका परिषद जोशीमठ द्वारा वृहद्ध स्तर पर चलाया जा रहा अभियान

जोशीमठ। स्वच्छता ही सेवा-2024 (स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता) फखवाडा 17 सितम्बर-2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक नगरपालिका परिषद जोशीमठ द्वारा वृहद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमे पालिका द्वारा मुख्यता चिन्हित स्थलो पर एक सामूहिक अभियान के रूप मे सफाई करवायी जा रही है जिसमे राष्ट्रीय अजीवीका मिशन के अन्र्तगत पंजिकृत महिला समूहो के अतिरिक्त विधालयो के छात्र-छात्राओ का भी अभियन मे सहयोग लिया गया।  इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हेल्थ कैम्प लगाकर सभी पर्यावरण मित्रो का स्वस्थ्य परीक्षण भी करवाया गया है चारधाम यात्रा एवं पर्यटन के दृष्टिगत ओली क्षेत्र मे आई०टी०वी०पी० के सैनिको के साथ एक वृहद्ध सफाई अभियान चलाकर लगभग 120 किलोग्राम कूडा एकत्रित कर पालिका एम०आर०एफ० सेन्टर मे लाया गया है इसके अतिरिक्त नगरीय क्षेत्र मे निराश्रित गोवंशो को पालिका गौशाला मे लाया गया जिसमे वर्तमान समय मे 24 गौवंश रखे गये है जहां पर हरा घास चारा पत्ती आदि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है ।

डा० आर०एस०टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल के माध्यम से लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के दो प्रशिक्षु आई०ए०एस० सुश्री गौरी प्रभात एवं सुश्री दिक्षित जोशी द्वारा नगरपालिका परिषद जाशीमठ के एम०आर०एफ० सेन्टर का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान पालिका अधिशासी अधिकारी  हयातसिह रौतेला एवं प्रभारी सफाई निरिक्षक  अनील कुमार उपस्थित थे।

अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पालिका के समस्त 09 वार्डो मे डोर-टू-डोर एकत्रित कूडे को एम०आर०एफ० सेन्टर मे अजैविक कूडे की छठांई कर कौम्पेक्टर के माध्यम से 40-50 किलो० की सिलि/बेल बनायी जाती है जिसमे 35 प्रकार के कूडे की छठांई की जाती है जैविक कूडे को कम्पोस्ट पिटो मे खाद तैयार की जा रही है। यूजर चार्ज वसूली के लिये पालिका द्वारा पंजिकृत महिला समूहो की महिलाओ को प्रत्येक वार्ड हेतु 3-4 महिलओ की टीम बनाकर वार्डवार यूजर चार्ज की वसूली की जा रही है जिससे पालिका को एक अच्छी आय के साथ-साथ महिलाओ समूहो का स्वरोजगार का भी साधन है पालिका को वर्ष 2010-11 से सितम्बर-2024 तक कूडा विकय से 1,06.75,345 की आय प्राप्त हुयी ।