Breaking News

दून व ऋषिकेश के नालों- नालियों की सफाई जारी

डीएम सोनिका ने कहा, मानसून से पहले साफ कर नाले व नालियां
देहरादून। डीएम सोनिका के निर्देश पर मानसून से पहले देहरादून व ऋषिकेश के नालों, नालियों की सफाई का सिलसिला जारी है।
शनिवार को ऋषिनगर चूना भट्टा, गोविन्दगढ से दुर्गा डेयरी, भण्डारी बाग से इन्द्रेश हास्टिपटल पुल, चन्द्रमणी शमशान घाट नाला, रक्षा विहार चूना भट्टा, बंजारावाला आजाद विहार आदि जगह नालों एवं परिसरों की सफाई की गई।
नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत पूर्व तैयारी करते हुए विशेष अभियान चलाते हुए नगर के सभी नालों की सफाई की जा रही है। नगर निगम द्वारा 20 पर्यावरण मित्रों की एक विशेष नाला  सफाई टीम बनाई गई है । साथ ही एक जेसीबी, एक पोकलेन , तथा चार ट्रैक्टर ट्रॉली  नाला सफाई व्यवस्था में लगाई गई है।
नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा नगर ऋषिकेश की समस्त जनता से अपील की गई है  कि अपने घर के आसपास की नालियों को साफ रखें। उनमें गंदगी ना होने दे। नालियों में घर का कूड़ा करकट ना डालें। घर का कूड़ा डोर टू डोर वाहन को दें।