Breaking News

यूकेएसएसएससी की एलटी भर्ती को क्लीनचिट, अभ्यर्थियों को बड़ी राहत

देहरादून: सहायक अध्यापक एलटी भर्ती को विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर यूकेएसएसएससी ने क्लीनचिट दे दी है I इसको लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है I आयोग के इस फैसले से चयनित अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।

नौ जनवरी 2023 से लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन शुरू किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, कला, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय में एलटी शिक्षकों के 1431 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आठ अगस्त 2021 को लिखित परीक्षा कराई थी।

परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद आयोग ने 590 अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यान भी कर दिया था। पेपर लीक विवादों में आने के बाद चयन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। आयोग ने एलटी समेत आठ भर्तियों की जांच के लिए पूर्व आईएएस एसएस रावत की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति गठित की थी। समिति की रिपोर्ट सौंपने के बाद आयोग ने विधिक राय लेकर एलटी भर्ती को क्लीन चिट दे दी है।